On January 14, the Sun will leave from Sagittarius and enter Capricorn. Although the Sun's zodiac change keeps happening every month, but entering this zodiac has special meanings. This will be the Dwadashi date of Shukla Paksha of Paush month. There is a law to worship Lord Vishnu along with Sun on Makar Sankranti. Coming in Capricorn, the Sun God will meet his son Shani Dev and Mercury, where he will stay for a month.t the vehicle of this Sankranti being a tiger and the vehicle being a horse will increase the might of the country. This Sankranti will be auspicious for learned and educated people. Grain will increase and inflation will also be controlled. The prices of things will remain normal.
4 जनवरी को सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेगा। यूं तो सूर्य का राशि परिवर्तन हर माह होता रहता है लेकिन इस राशि में प्रवेश करने के विशेष मायने हैं। इस पौष महीने के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि रहेगी। मकर संक्रांति पर सूर्य के साथ भगवान विष्णु की पूजा करने का विधान है। मकर राशि में आकर सूर्य देव का मिलन अपने पुत्र शनिदेव और बुध ग्रह से होगा जहां वह एक महीने तक रहेंगे। शनिवदेव भी इस वक्त मकर राशि में विराजमान हैं। सूर्य और शनि विपरीत धारा के हैं। सूर्य जहां यश, अधिकार और शक्ति के प्रतीक हैं, वहीं शनि मेहनत, कर्म और संघर्ष के प्रतीक हैं। इसका असर राशियों पर भी देखा जा सकता है। इस संक्रांति का वाहन बाघ व उप वाहन घोड़ा होने से देश के पराक्रम में वृद्धि होगी। विद्वान व शिक्षित लोगों के लिए ये संक्रांति शुभ रहेगी। अनाज बढ़ेगा और महंगाई पर नियंत्रण भी रहेगा। चीजों की कीमतें सामान्य रहेंगी।
#MakarSankrantiVahan2022